शहीद का शव गांव पहुँचते ही अपने मांटी के लाल के दर्शन के लिए उमड़ी हजारों की भीड़
रामगढ़। शहीद जवान सुनील कुमार पांडे का शव को सुबह रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव पर पहुंचने कई पहले उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र,क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद उस्मान सुबह से ही शहीद के गांव रामपुर में पहुंच चुके थे उसके बाद जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधिक्षक एस.आनंद शव पहुँचने से पहले ही सहीद के दरवाजे पर पहुंच चुके थे। उसके बाद सीआरपीएफ की गाडी़ जैसे ही शहीद का शव गांव पर पहुँचा तो हजारों की भीड़ अपने माटी के लाल के अंतिम दर्शन के लिए उमड पड़ी। जैसे ही शहीद का शव दरवाजे पर पहुंचा। तो परिजन शव से लिपटकर रोने लगे। माहौल ऐसा गमगीन हो गया कि शायद ही किसी की आंखों का कोर यह दृश्य देखकर न भीगा हो। बता दे की सीआरपीएफ के शहीद जवान सुनील कुमार पांडे असम के हिमाचल प्रदेश में तैनात थे।हुकुमछपरा गंगा घाट पर अन्तिम संस्कार मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र सत्यम ने दिया। मौके पर पहुंचे CRPF के आई जी वाराणसी सतपाल रावत ,SP सुरेंद्र चौधरी ,कमांडेंट अनील वृक्ष, CO अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर विष्णु कान्त दुबे ,सहित पचास जवान CRPF के अलावा सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधिक्षक एस. आनंद, उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र, क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद उस्मान, रेवती थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, हल्दी एस ओ सुनील कुमार सिंह के अलावा हजारों की संख्या में अंतिम संस्कार में घाट पर उपस्थित रहे।सी.आर. पी. एफ. के जवानों ने शहीद के सम्मान में 24 राउंड से गार्ड आफ आनर दिया ।
रिपोर्ट : रवीन्द्र मिश्र
No comments