Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महाब्राम्हण समाज ने विचार गोष्ठी कर दिखायी एकजुटता

 



मनियर, बलिया । राष्ट्रीय महाब्राह्मण सभा द्वारा मनियर के गंगापुर में महाब्राह्मण विचार गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया है बैठक में बच्चो को शिक्षित बनाने पर विशेष बल दिया गया ।गोष्ठी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तिवारी अधीयार ने संबोधित करते हुए  कहां कि महा ब्राह्मण समाज के लिए कोई सरकार धरातल पर कोई कार्य नहीं किया केवल स्वजातीय बंधुओं को गुमराह करके अपना लाभ लेने का कार्य किया गया  जिससे जमीनी स्तर पर स्वजातीय बंधुओं में आक्रोश भी  देखा जा रहा है जो भी आया हमारे समाज को छलने का काम किया । गंगापुर निवासी पारस तिवारी ने मांग किया कि गरीब असहाय परिवार के बच्चों को शिक्षा- दवा -बहन बेटी कि शादी संगठन द्वारा मदद  होना चाहिए ।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां कि अपनें समाज के किसी भी बहन बेटियों के उपर अत्याचार होता है तों संगठन आर पार कि लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेगा संगठन प्रबंधन बिनोद पांडेय ने कहां बहुत जल्द बलिया- मऊ- आजमगढ़ मंडल स्तरीय हर घर सदस्यता अभियान का शुभारम्भ कर महाब्राह्मण भाईयो को जागरूक कर जोड़ा जायेगा सभा का मंच संचालन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रबि शंकर तिवारी ने किया । बैठक में मुख्य रूप से गोलू तिवारी मनोज तिवारी संजय तिवारी, तारकेश्वर तिवारी, दारा  तिवारी, शंकर तिवारी, भोला तिवारी, धर्मेन्दर तिवारी, संग्राम तिवारी अंगद पांडेय प्रदीप पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments