प्रेमी के साथ पत्नी ने की पति की हत्या
हमीरपुर, उत्तर प्रदेश : कुरारा क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति का शव रविवार को बरामद किया ।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के कुरारा कस्वा निवासी कामता कोरी (35) की हत्या कर दी गयी है। वह अपने निजी ट्रैक्टर से व्यवसाय कर जीवन यापन करता था। ट्रैक्टर चलाने के लिए उसने कस्बे के ही बीरेंद्र कोरी को रख लिया था। उसी समय कामता कोरी की पत्नी अंजू व बीरेंद्र कोरी के अवैध संबंध हो गये, इसी बात को लेकर कामता व उसकी पत्नी से रोजाना विवाद होता रहता था।
पत्नी व ट्रैक्टर चालक ने कामता को बीच से हटाने का फैसला किया और कल देर रात दोनों ने मिलकर सोते वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसी ट्रैक्टर से लाश को कुरारा कस्बे में फेंक दिया, पुलिस को जानकारी होने के बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच मे खुलासा किया।
पत्नी व ट्रैक्टर चालक ने हत्या करना स्वीकार किया है। मृतक की बहन रानी पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
डेस्क
No comments