आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मनाया गया पोषण माह
मनियर, बलिया। विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी में आंगनबाड़ी केंद्र पर तथा पूरब पटखौली के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह का आयोजन किया गया। बालक बालिकाओं को कुपोषण से बचने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने महिलाओं को जागरूक किया तथा कहा कि सेहत का ध्यान न रखने के कारण रोगियों की आंकड़ा बढ़ रही है ।बिगड़ी जीवन शैली एवं गलत खान-पान के कारण हम अस्वस्थ होते हैं। कार्यत्रियों ने पौष्टिक भोजन के नमूना के रूप में विभिन्न प्रकार की दालों, हरी सब्जियों ,प्याज, आलू आदि को प्लेट में मेज पर सजा कर रखा था तथा पौष्टिक भोजन के बारे में लोगों को जानकारी दी। बालक बालिका प्रतिस्पर्धा भी कराई ।बच्चों का वजन चेक किया एवं उम्र एवं लम्बाई के हिसाब से बच्चों के वजन की मानक के बारे में बताया । सरवार कक्करघट्टी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संजू गुप्ता, रेखा सिंह, सुनीता तिवारी एवं आंगनबाड़ी केंद्र पूरब पटखौली पर रेणुका पाठक, पिंकी यादव मौजूद रही।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments