Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री की इच्छा है कि सभी पात्र लोगों का इलाज मुफ्त में हो : नीरज शेखर

 



गड़वार (बलिया) आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री की इच्छा है कि सभी पात्र लोगों का इलाज मुफ्त में हो। उक्त उद्गार बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने शुक्रवार को ब्लाक परिसर स्थित ड्वाकरा हाल में आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार देश के सभी नागरिकों को क्रमवद्ध तरीके से आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान करेगी। जिससे लोगों की निःशुल्क इलाज होंगे। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव गरीब महिलाओं, बच्चों,बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ सहित सभी की चिंता करते हैं। इसलिए गरीबों को भोजन, शौचालय,शिक्षा, चिकित्सा सबकी चिंता है। इस दौरान 102लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता हिमांशु प्रताप सिंह,प्रभारी बीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीओ कृषि रवि यादव,गोल्डन कार्ड प्रभारी बीसीपीएम अनिल कुमार, बीएलई अशफाक,शमीम अंसारी, मन्नू सिंह, पंचायत सहायक,ग्राम प्रधान, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन एडीओ पंचायत राजकमल ने किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments