मोटरसाइकिल से जंगली सुवर टकराई, आन द स्पॉट पति, पत्नी व बच्चा ...
बलिया । बैजनाथछपरा- बकुल्हां-चांददियर मार्ग पर गुमानी के डेरा गांव के सामने जंगली सूअर से मोटरसाइकिल टकराई। पति-पत्नी ल दुधमुहा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पहुंचाया गया।
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर निवासी राजकुमार 28 अपनी पत्नी शांति 25 वर्ष और पुत्र गोलू 2 वर्ष के साथ बाइक से रविवार को छपरा जा रहे थे कि गुमानी के डेरा गांव के सामने अचानक खेत में से निकलकर जंगली सूअर सड़क पर आ गया। जिससे बाइक टकरा गई और तीनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पहुंचाया।
By - Dhiraj Singh
No comments