विद्युत उपकेन्द्र मनियर पर तकनीकी खराबी के कारण आपुर्ति सेवा बन्द मचा हाहाकार
मनियर, बलिया । विद्युत उपकेंद्र मनियर पर तकनीकी खराबी होने के कारण करीब 20 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात से मनियर उपकेन्द्र पर फीडर की ट्राली में तकनीकी खराबी होने के कारण रविवार की शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। हालाकि विधुत सेवा बहाल के लिए कर्मचारी लगे हुए है लेकिन विधुत फाल्ट पकड़ में नहीं आने के कारण समाचार लिखे जाने तक विधुत आपुर्ति बहाल नही हो सकी । जिसके चलते बिजली से सम्बंधित सभी सेवाएं बंद है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments