Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैंड बाजा के साथ घोड़े पर बैठकर कलश घुमाया, प्रधानों ने बनाया महोत्सव

 


हल्दी, बलिया ।आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी मेरा देश के तहत ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में महोत्सव के तरह मना रहे है। रविवार को बिगहीं, पिन्डारी ,नीरुपुर, सीताकुंड, बजरहां, समरथपाह, रेपुरा, सुजानीपुर, बेलहरी में तिरंगा झंडा,बैंड -बाजा के साथ साथ जलूस निकाला कर चावल व मिट्टी लिया,तो वहीं बिगहीं ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी(भुल्लू) ने घोड़े पर बैठकर कलश घुमाया।

बिगहीं गांव के प्रधान छितेश्वर तिवारी व सचिव सजंय सिंह के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ हर घर हर कोना से एक मुठी मिट्टी,एक मुठ्ठी चावल एकत्रित किया गया। वहीं दूसरी ओर  आजादी के अमृत महोत्सव में "मेरी माटी, मेरा देश" के तहत विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत बेलहरी में ग्राम प्रधान शशिप्रभा सिंह व सचिव शशिभूषण दुबे के साथ दर्जनों लोगों ने भ्रमण किया।तो वहीं ग्राम पंचायत रेपुरा में ग्राम प्रधान मोतीलाल चौधरी, सुजानीपुर में ग्राम प्रधान बीरेंद्र मिश्रा व सचिव रवि शंकर यादव के नेतृत्व में शनिवार को  संपन्न हुआ। विकास खंड बेलहरी के ही ग्राम सभा पिन्डारी में ग्राम प्रधान जानकी देवी, सीताकुंड के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, नीरुपुर में ग्राम प्रधान परमेश्वर यादव व सचिव दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।तो वहीं बजरहां ग्राम प्रधान वीरबहादुर यादव व सचिव अनिन्द्र मौर्या और समरथपाह में ग्राम प्रधान बृजेश कुमार व सचिव संजय सिंह के देखरेख में मेरी मिट्टी, मेरा देश के तहत शहीदों को नमन, करते हुए गांव में भ्रमण कर भारत माता की जय, वन्दे मातरम् का  नारे लगाते हुए भ्रमण किया।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments