पूरी रात विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जनता में मचा हाहाकार
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र में पूरी रात विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से जनता में हाहाकार मचा रहा। रविवार की रात 9 बजे से सोमवार को दिन में 12 बजे तक लगातार 15 घंटे 33 हजार विद्युत लाइन में फाल्ट के चलते इस भीषण गर्मी व उमस भरे मौसम में लोगो का घंटा दो घंटा चैन की नींद सोना हराम हो गया। लोग करवटें बदलते हुए बिजली विभाग के कर्मियों को रात भर कोसते रहे। पहले यहां बिजली की सप्लाई बलिया से होती थी तो आए दिन अघोषित कटौती से आजमन परेशान रहते थे। बाद में में यहां की सप्लाई हुसेनाबाद से होने पर लोगों को लगा कि कुछ राहत मिलेगी। किन्तु हाल यह है कि थोड़ी सी बरसात होने पर घंटों लाइट बाधित होना सामान्य बात है।
पुनीत केशरी
No comments