Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बदलते मौसम के कारण बढ़े वायरल फीवर के मरीज : डा० राकिफ

 



रतसर(बलिया) बीते दिनों तक लोग आई फ्लू की बीमारी से परेशान थे। इस बीमारी से उबरे भी नहीं है कि वायरल बुखार ने लोगों को परेशान कर दिया है। आलम यह है कि इन दिनों ओपीडी में आ रहे मरीजों की संख्या काफी बढ़ने लगी है। इनमें अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीड़ित है। बुधवार को स्थानीय सीएचसी पर ओपीडी में करीब 170 मरीजों को देखा गया। हाल के एक सप्ताह से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है। सीएचसी पर तैनात अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ से दो सौ मरीज आने लगे है। इनमें से अधिकांश मरीज वायरल बुखार के साथ-साथ बदन दर्द व सर्दी खांसी से पीड़ित है। इनमें अगर तीन से पांच दिन तक लगातार बुखार बना रहे तो टायफाइड,डेंगू व अन्य जांच करवाना बेहद जरूरी है। बताया कि बच्चों व बूढ़े लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है। सुझाव दिया कि इन दिनों घर के आसपास कहीं पर पानी जमा न होने दे। मौसम में बदलाव के कारण खान- पान पर परहेज बेदह जरूरी है। हालांकि सीएचसी पर उपलब्ध लगभग सभी बीमारियों की दवा दी जा रही है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments