Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पर ईसीजी के नाम पर हो रहे धन उगाही का वीडीयो वायरल


मनियर बलिया ।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर ईसीजी के नाम पर स्टाफ नर्सों द्वारा धन उगाही का मामला प्रकाश में आने से तरह तरह का चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन पी एच सी पर हो रहे धन उगाही के मामले जिम्मेदार मौन है वहीं जिस स्टाफ पर आरोप लग रहा है दुसरे  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पर नियुक्त वतायी जा रही हैं। 




लगातार सूर्खियों के आरोपो के घेरे में रहने वाले  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर ईसीजी के नाम लगातार पैसा लेने आरोप लग रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर ईसीजी कराने गए पिलूई निवासी अनिता देवी, मनियर निवासी सरल शर्मा, कन्हैया प्रसाद का कहना है कि ईसीजी के नाम पर दो सौ रुपए लिए जा रहे हैं। अनीता देवी ने बताया कि डाक्टर ने ईसीजी लिखा तो ईसीजी कराने गई तो वहां पर तैनात महिला ने 200रू की मांग की मेरे द्वारा  बताया कि सरकारी अस्पताल में पैसा नहीं लगता है। इसी उद्देश्य से बिना पैसा लिए घर से निकल गई। जब यहां ईसीजी के नाम पर दो सौ रुपए की मांग की तो कर्ज लेकर दो सौ रुपए दी। लोगों की मानें तो न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालूपुर में नियुक्त स्टाफ नर्स मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी करती है। इन्हीं के द्वारा पैसे की लेन देन कराई जा रही है। पर्दे के पिछे हो रही धन उगाही के बारे में  प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर के प्रभारी शैलेन्द्र सिह रावत  से पुछा  गया तो बताये कि मुझे जानकारी नहीं है । वही इस संबंध में में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयंत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत कर्ता की विडियो देखने के बाद सख्त कारवाई की जाएगी।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments