सूटकेस में मिली युवती की लाश,हाथ पर बने टैटू के सहारे सुरागकशी में जुटी पुलिस
लखनऊ। चंदौली और सोनभद्र जिले की सीमा पर कर्मनाशा नदी के किनारे जंगल में सूटकेस में मिली युवती की अर्द्धनग्न लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। चंदौली एसपी अनिल कुमार ने मामले की जांच और खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया है।आशंका है कि सीमावर्ती बिहार प्रांत या सोनभद्र से घटना करने के बाद शव को जंगल में फेंका गया। सोनभद्र जिले की रायपुर पुलिस भी छानबीन में जुटी है। पुलिस ने घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित बैंक व प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उनके फुटेज को लेकर जांच की जा रही है।
पुलिस क्षेत्र के टैटू बनाने वालों से भी जानकारी जुटा रही है। हालांकि अब तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। चंदौली और सोनभद्र जिले की सीमा पर कर्मनाशा पुल से सटे धनकुंवारी गांव के पास जंगल में बीते शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक लाल रंग का सूटकेस देखा। उससे तेज दुर्गंध आ रही थी और मक्खियां भिनक रही थीं। आसपास खून भी गिरा था।घटनास्थल सोनभद्र सीमा से सटा होने के कारण रायपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूटकेस को खोला गया तो अंदर का दृश्य देख पुलिस सन्न रह गई। अंदर महिला की अर्द्धनग्न लाश थी। हाथ पर हिंदी में सरिता और अंग्रेजी में दीपक का टैटू बना था। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।चंदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। उधर, रायपुर पुलिस भी घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्ग पर बसे गांवों व कस्बों में पहुंचकर मृतका के शिनाख्त की कोशिश में जुटी है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस की मदद से जांच करने में जुटी हुई है।
डेस्क
No comments