बलिया के इस व्यापारी को बदमाशों ने जहर पुरानी का शिकार बनाकर, हजारों रुपए नगदी सहित सामान लेकर हुए रफूचक्कर
बैरिया (बलिया) : लालगंज से पटना का सामान की खरीदारी करने गए एक व्यापारी को जहर खुरान के कारण बदमासो द्वारा हजारो रुपए के समान पर हाथ साफ किया वही बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक कर रफू चक्कर हो गये। राहगीरों द्वारा इलाज करा कर उनके घर फोन से सूचित किया तब जाकर पर परिजनों द्वारा लेकर घर वापस आया गया।
क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी राजकुमार केशरी पुत्र स्वर्गीय गौरी शंकर केशरी उम्र लगभग 60 साल सोमवार को बिहार की राजधानी पटना कुछ खरीददारी करने गए थे एक अटैची में लगभग पचास हजार के खरीदारी कर वापस अपने घर आने के लिए पटना बस स्टैंड पहुंचे संयोग से बस छूट गई। वही पर खड़ा एक बदमास ने अपने को भी छपरा जाने की बात कह एक बुलेरो मंगवाया और उसी पर वे बैठ गए रास्ते में बदमाशो ने उन्हें पेप्सी पिलाई जिससे वे बेहोश हो गए। छपरा जिले में आकर उन्हें सुनसान जगह पर बेहोसी के हालात में सड़क किनारे उतार दिए और नगदी व समान सहित बदमाशो ने फरार हो गए। बेहोशी के हालात में किसी राहगीर की नजर उन पर पड़ी उन्हें उठाकर प्राथमिक उपचार कराया होश आने पर फोन कर इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो परिजन गए और उन्हें घर लाए।घर आने के बाद भी पीड़ित पर जहर खुरानी का असर साफ दिख रहा था। क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है।
रिपोर्ट : बी चौबे
No comments