सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ी अराजकता युवक से मोबाईल की झपटमारी, गत दिनों में आधा दर्जन मोटरसाइकिल चोरी
बलिया : बैरिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात अप स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस पकड़ने आए तालिबपुर निवासी उदय शंकर सिंह 25 वर्ष के साथ रात में करीब 12 बजे रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन की सीढ़ी पर चढ़ते समय तीन बदमाशों ने मोबाइल फोन झपटमारी कर भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद झपटमारी करने वाले युवकों में से एक युवक स्टेशन परिषर में खड़ी अपनी बाइक लेने आया जिसे पीड़ित उदय शंकर सिंह ने पहचान लिया और शोर मचाते हुए पकड़ने के लिए दौड़ाया तो उक्त युवक अपनी मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया। पीड़ित ने उक्त मोटरसाइकिल सुरेमनपुर में तैनात जीआरपी के जवानों को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी के जवानों ने पूरी घटना की जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष को दिया। थानाध्यक्ष ने शनिवार की सुबह पीड़ित को बलिया बुलाया जहाँ उनके तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। जीआरपी के थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के नम्बर से एक आरोपी के विषय मे पता लगा लिया गया है । उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी और अन्य आरोपियों के विषय मे जानकारी प्राप्त किया जाएगा।
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के अगल बगल रहने वाले लोगों ने बताया कि स्टेशन परिषर में अराजक तत्व सक्रिय है भगवानपुर निवासी नीरज मौर्या व सुनील सिंह गोंहिया छपरा की मोटरसाइकिल गत दिनों चोरो ने चुरा लिया वही कई लोगों से झपटमारी की घटना हो चुकी है। लोगों का कहना है कि रात नौ बजे के बाद सुरेमनपुर स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म और रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में अराजक तत्व सक्रिय हो जाते है। स्टेशन की सुरक्षा कर्मियों का रात में कही पता ठिकाना नही रहता हैं।
By Dhiraj Singh
No comments