कालाजार के छिड़काव का बलिया की टीम ने किया निरीक्षण
रेवती ( बलिया) जिला मलेरिया विभाग बलिया की टीम द्वारा कालाजार रोग से प्रभावित नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं एक एवं गंगा पाण्डेय के टोला में हो रहे छिड़काव (IRS) का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान श्रीकृष्ण कुमार पाण्डेय वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक द्वारा कालाजार छिड़काव की गुणवत्ता कार्यों को देख छिड़काव कार्य अच्छे तरीके से करने हेतू निर्देशित किया गया। बताया कि कालाजार एक गंभीर बीमारी है जो बालू मक्खी के काटने से फैलता है । इससे सभी लोगों को बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चहिए। इस निरीक्षण में जिला वीबीडी कंसल्टेट रागिनी BHW/,वीबीडी ब्लॉक नोडल अभय कुमार यादव, DC/path वेद प्रकाश सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments