रविवार को पकड़ा गया खाद्यान्न को मनियर पुलिस ने उपजिलाधिकारी के आदेश पर छोड़ा
मनियर, बलिया । क्षेत्र के शुकुलपुर ढाले से रविवार को पकड़े गये खदान्न के मामले में मनियर पुलिस ने बुधवार की देर शाम यह बताते हुए छोड़ दिया कि एसडीएम बाँसडीह राजेश कुमार गुप्ता का आदेश प्राप्त हुआ है । कि जाँच में यह पाया गया कि पकडा़ गया खदान्न राशन सस्ते गल्ले की दुकान का नही है। जाँच करने गये अधिकारीयो ने जाँचोपरान्त पाया कि पिकअप पर लदी 17 बोरी खदान्न हाथ से सिलाई किया हुआ गेहुँ पाया गया ।जिसका फोटो ग्राफी भी करायी गयी थी इस प्रकार प्रथम दृष्टया पिकअप वाहन पर लदा खद्दान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रभावित नहीं होता है । गौर तलब हो कि विगत रविवार को पिकअप पर लादकर बाजार में बेचने को जा रहे 17 बोरी खदान्न को सरकारी बताकर ग्रामीणो ने शुकुलपुर ढाले के पास बाहन को पकड़ लिया व जमकर बवाल काटा उच्चअधिकारीयो के साथ पुलिस को अवगत कराया उच्चअधिकारीयो के निर्देश पर मौके पर पहुची पुलिस पिकप पर लदी खादान्न को थाने लायी। सुचना के बाद मौके पर पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर व आपुर्ति लिपिक ने ड्राईबर सहित ग्रामीणो का बयान दर्ज कर किया जिसमे ग्रामीणो का आरोप था कि सस्ते गल्ले के राशन की बोरी के सील तोड़कर दुसरे बोरी मे लादकर 17 बोरी गेहुँ बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था जिसका हम ग्रागीणो ने कुछ दुरी पर छिपकर विडियो बना रहे थे । वही पिकप ड्राईबर का बयान था कि हम को घाटमपुर निवासी प्रधान प्रतिनिधी हरी नाथ पाल के यहाँ से गेहुँ लादकर लाने के लिए भेजा गया था ।मेरे सामने कोई बोरी न खोली गयी नहीं सिलाई ही हुआ । वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत घाटमपुर के प्रधान पति एचएनपाल ने कहा कि मेरे उपर लगाये जा रहे आरोप निराधार है । राजनितिक द्ववेशता वस मेरी छवि धूमिल करने के लिए तरह तरह के हथकडे़ अपनाये जा रहे है । इस संमबन्ध मे पुछे जाने पर एसओ मनियर मंतोष कुमार सिह ने बताया कि उपजिलाधिकारी बाँसडीह के आदेश पर पकडा़ गया खद्दान्न छोड़ दिया गया उनका आदेश था कि पकड़ गया राशन राजकिय सस्ते गल्ले की दुकान का नहीं है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments