सरयू नदी में फिर से शुरू हुआ कटान, एक मकान विलीन हुआ नदी में दो मकान क्षतिग्रस्त
बलिया : गोपालनगर टाड़ी पर सरयू नदी में गुरुवार को एकबार फिर कटान शुरू हो गया। किशुन यादव का मकान पूरी तरह से कटान के जद में आकर सरयू में समा गया। वही महावीर यादव, विनोद यादव का आशियाना भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया की करीब एक पखवारा से नदी शांत थी और कटान रुका हुआ था। किंतु गुरुवार को अचानक फिर कटान शुरू हो गया। ग्रामीणों ने एसडीएम बैरिया से सुरक्षात्मक उपाय की गुहार लगाया है। एसडीएम आत्रेय मिश्र ने कहा की जरूरी हुआ तो दुबारा गोपालनगर टाड़ी पर बाढ़ विभाग से फ्लड फाइटिंग का कार्य कराऊंगा।
By Dhiraj Singh
No comments