दो बाइको की जबरदस्त टक्कर, सात लोग घायल, एक गंभीर रेफर
बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के सोनबरसा मोड़ पर दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टक्कर में सात लोग बुधवार को घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने घायलों
का इलाज किया। वहीं गंभीरावस्था में एक घायल को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है।
उल्लेखनिय है की दोकटी के तरफ कहीं पाइप लाइन का काम चल रहा है। उस पाइप लाइन में काम करने वाले मुंबई के रोहन पुत्र अशोक उम्र 45 वर्ष, अलगू 25 वर्ष, मधुबन मऊ के कैलाश 25 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर दोकटी से बैरिया जा रहे थे। वही एक बाइक पर सवार बैरिया निवासी राजीव 24 वर्ष, जुबराती 30 वर्ष, राम प्रवेश 39 वर्ष की बाइक का टक्कर सोनबरसा मोड़ पर आमने-सामने हो गया। जिसमें दोनों बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं एक राहगीर बैरिया निवासी गोरख प्रसाद 20 वर्ष भी घायल हो गया।घटना के बाद वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने सभी का उपचार किया। गंभीरावस्था में रोहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
By Dhiraj Singh
No comments