Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधान से रिश्वत लेते वीडीओ गिरफ्तार

 


लखनऊ। आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर ब्लाॅक के कमरावां गांव के प्रधान से 25 हजार रूपये बतौर घूस लेते ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर​ लिया। पकड़े गए ग्राम विकास अ​धिकारी को गंभीरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। 

कमरावां गांव के प्रधान आरिफ से ग्राम विकास अ​धिकारी श​​शिकांत द्वारा गांव में हुए विकास कार्यो में खर्च हुए धनरा​शि के एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। ग्राम विकास अ​धिकारी के इस कवायद से ग्राम प्रधान काफी परेशान था। उसने इसकी ​शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से किया। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अ​धिकारी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाया। इसके तहत टीम शुक्रवार को जिले में पहुंची। जिले से गवाह के रूप में दो जिम्मेदारों को साथ लेने के बाद टीम कमरवां गांव पहुंच गई। गांव में ही ग्राम विकास अ​धिकारी को योजना के तहत पैसा लेने के लिए बुलाया गया था। ग्राम प्रधान आरिफ से जैसे ही ग्राम विकास अ​धिकारी श​शिकांत ने पैसा लिया, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम उसे लेकर गंभीरपुर थाने पर पहुंची जहां ग्राम विकास अ​धिकारी के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। घूस लेते पकड़ा गया ग्राम विकास अ​धिकारी श​शिकांत मूलरूप से मेंहनगर ब्लाक के दौलतपुर गांव का निवासी था। उसकी तैनाती मोहम्मदपुर ब्लाक में ग्राम विकास अ​धिकारी पर थी। वर्तमान में वह कमरांवा गांव के चार्ज में था। एसओ गंभीरपुर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पकड़े गए ग्राम विकास अ​धिकारी का संबं​धित धाराओं में चालान कर दिया गया है।


डेस्क

No comments