वज्रपात से सैकड़ो साल पुराना भगवान शिव का मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त, देखे वीडियो
बैरिया (बलिया) : दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सैकड़ों वर्ष पुराने तेज गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात हुआ मंदिर में दरार आई गुम्बद को आंशिक नुकसान हुआ।कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि उस समय मन्दिर कोई भी मौजूद नही था।
घटना की सूचना पर मौके पर दोकटी पुलिस ने पहुँचकर मौका मुआयना किया । थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि वज्रपात से मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ है वज्रपात के समय मंदिर बिल्कुल खाली था इसलिए कोई हताहत नही हुआ।
बी चौबे
No comments