Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्टेशन बहाल करने के लिए स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति ने रेलमंत्री को प्रेषित किए ज्ञापन

 


रेवती (बलिया) आरबीएस स्टेशन घोषित रेवती को रेलवे स्टेशन बहाल करने के लिए स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति सहित श्रेत्रवासियों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व डीआरएम वाराणसी को अलग अलग पंजीकृत पत्रक प्रेषित कर आरबीएस स्टेशन घोषित रेवती को पूर्व की भांति पुनः स्टेशन का दर्जा बहाल करने की मांग की हैं।

पत्रक में बताया गया कि सन 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में पूरे देश में सबसे पहले 15 अगस्त 42 को पूरे नौ दिन रेवती आजाद रहा। इसे अमृत महोत्सव स्टेशन की जगह राजनीतिक कारणों से आरबीएस स्टेशन घोषित कर यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया है। हाल्ट को समाप्त करने के लिए आधा दर्जन से अधिक बार धरना प्रदर्शन किया गया। प्लेटफार्म नं एक को समाप्त कर देऩे से विकलांग, महिलाओ व बच्चों को चढ़ने उतरने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। सुरेमनपुर व सहतवार से ट्रेनों का संचालन होने से कभी कभी ट्रेन प्लेटफार्म से आगे जाकर रूकती है। ठेका की जगह पहले की तरह यहां कम्प्यूटराइज्ड टिकट की व्यवस्था हो तथा ट्रेनों के आने जाने की उद्घोषणा पहले की तरह सुनिश्चित की जाए आदि मांगें शामिल हैं। पत्रक में मुख्य रूप से स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक ओम प्रकाश कुंवर, लछमण पांडेय, महाबीर तिवारी, व्यापार मंडल के वीरेंद्र गुप्ता, पप्पू केशरी,शांतिल गुप्ता, प्रधान अर्जुन सिंह चौहान,विरेश तिवारी, राणा प्रताप यादव दाढ़ी, सभासद रघुनाथ यादव,भोला ओझा आदि क्षेत्रवासियों के नाम हैं।


पुनीत केशरी

No comments