Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पोषण माह पखवाड़ा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली


रतसर (बलिया) पोषण माह के अन्तर्गत बुद्धवार को गड़वार विकास खण्ड प्रांगण में जागरूकता रैली आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविकाओं द्वारा निकाली गई। ब्लाक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस संबन्ध में खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि पोषण माह पखवारे के अन्तर्गत गृह भ्रमण के माध्यम से गर्भवती,धात्री माताओं को प्रसव के एक घंटे के दौरान स्तनपान एवं लगातार 6 माह तक अनवरत स्तनपान के महत्व को बताया जाना है। स्थानीय फल सब्जी एवं उपलब्ध खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल एवं पूरक आहार के लिए प्रोत्साहित किया जाए, साथ ही कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर कुपोषण उपचार केंद्र भेजना और परिवार को परामर्श दिया जाना है। इस दौरान सामुदायिक गतिविधि,गोद भराई,अन्नप्राशन के माध्यम से पोषण के महत्व को बढ़ावा दिया जाना है। साथ ही खेलो और पढ़ो के द्वारा प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु परिवार के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श एवं स्वदेशी खिलौना बनाने की कार्यशाला की जानी है। मोटे अनाज को अपनाने,साफ सफाई, पकवान प्रदर्शनी,पोषण वाटिका अपनाने पर इस माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है। इस दौरान सीडीपीओ कांति श्रीवास्तव, लिपिक अर्चना राय,विनय चौरसिया,अमित सिंह,राजकुमारी पाण्डेय,गीता, नगिता,सविता, नंद कुमारी, उर्मिला,विमला, अनिता,रेहाना, कृष्णा,स्नेहलता, रीना,ऊषा,मीना,रंभा,सोनापति आदि कार्यकत्री रैली में मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह ने किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments