Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अरे यह क्या,प्यास बुझाने के लिए तालाब में उतरी बकरी और...

 





लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव ​स्थित तालाब में प्यास बुझाने के लिए उतरी बकरी को मगरमच्छ ने दबोच लिया। पशुपालक की चीख-पुकार पर लाठी-डंडा लेकर जबतक ग्रामीण दौड़े तबतक मगरमच्छ बकरी को लेकर गहरे पानी की ओर जाने लगा। तालाब के किनारे उमडी लोगों की भीड़ व चल रहे ईट व पत्थर के बीच मगरमच्छ ने मृत अवस्था में बकरी को छोड़ दिया। 


रैकरी ​स्थित तालाब में पिछले कई दिनों से मगरमच्छ डेरा जमाए बैठा हैं। सूचना के बावजूद वन विभाग अनजान बना हुआ है। सोमवार की दोपहर रैकरी निवासी सुरेश बिंद  बकरियों को चराने के बाद पानी पिलाने के लिए तालाब के

पास ले गया। बताया जाता है कि जैसे ही बकरियां तालाब के किनारे प्यास बुझाने के लिए पहुंची के तालाब में कई  दिनों से डेरा डाले मगरमच्छ ने एक बकरी को अपने जबड़े में दबोच लिया। छुड़ाने पहुंचे पशुपालक के ऊपर भी उसने हमला कर दिया। पशुपालक की मची चीख पुकार के बाद ग्रामीण हांथ में लाठी, डंडा लेकर दौड़ पड़े। किसी तरह ईट और पत्थर चलाकर जबतक बकरी को छुड़ाते तबतक बकरी ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बकरी को मृत अवस्था में तालाब से बाहर निकाला। इस संबंध में प्रभागीय वना​धिकारी अरविंद राज

मिश्र ने कहा मामले की जानकारी मिली है तो मौके पर वन विभाग की टीम भेजकर मगरमच्छ को पकड़वाया जाएगा। तबतक ग्रामीण तालाब के आसपास  खुद और अपने मवेशियों को लेकर न जाएं।


डेस्क

No comments