बाइक से टकराई नीलगाय और कृष्णा की दर्दनाक मौत
बलिया : सीएचसी सोनबरसा के निकट शिवा एक्सरे के पास रविवार की देर रात नीलगाय से बाइक टकरा जाने के कारण बाइक सवार कृष्णा केशरी (22) वर्ष निवासी सोनबरसा की मौत हो गई। जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कृष्णा केशरी रात लगभग 11 बजे बैरिया की तरफ से अपने गांव सोनबरसा जा रहे थे कि मिश्र के मठिया गांव के सामने सड़क पार कर रही नीलगाय से टकराकर खून से लथपथ होकर सड़क गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने कृष्णा केशरी को सोनबरसा अस्पताल ले गई। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चुकी शव अज्ञात था इसलिए पुलिस ने पहचान के लिए उसे मर्चरी हाउस में उसे भेजवा दिया। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह हुई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजन बलिया पहुँच गए है।
By Dhiraj Singh
No comments