Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्य थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सात मामले में एक का किया निपटारा


मनियर, बलिया । जिलाधिकारी बलिया रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में मुख्य थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। विभागीय अधिकारियों व पुलिस अधीक्षक एस आनंद के साथ मौके पर पहुचे । जिलाधिकारी के समक्ष करीब तीन नये व चार पुराने कुल सात केवल भूमि संबन्धित मामले ही  प्रस्तुत हुए। जिसमें एक का मौके से निस्तारण किया गया। अन्य के लिए संबंधित अधिकारियों को टीम बनाकर मौके का मुआयना कर निस्तारण करने का निर्देश दिया व मौके का भौगोलिक निरीक्षण कर रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया।

  सर्व प्रथम सरवार ककरघट्टी में बन रहे शवदाहगृह पर चल रहे विवाद पर जन सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को तलब कर मामले में रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया व वही निपनिया में विजय कुमार व जनेश्वर यादव के बीच चल रहे जमीनी विवाद के मामले में दोनो पक्षो के पक्षकारो की बातों को गहनता से सुनवाई की एक पक्ष दुसरे पक्ष पर हिस्सेदारी से अधिक जमीन कब्जा कर लेने व सड़क के मेन फ्रंट पर कब्जा करलेने का आरोप लगा रहा था । जिसपर जिलाधिकारी ने दुसरे  पक्ष को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि मुकदमा लड़ते लड़ते मर जाओगे मामला निस्तारण नही हो सकता । जिलाधिकारी ने लेखपाल व कानूनगो को मौके पर जाकर जमीन की नापी कराकर समाधान का निर्देश दिया। वही पिलूई निवासी संजय यादव  की पत्नी चंपा देवी ने अपने पट्टीदार जन्मेजय यादव से अपनी जमीन संबंधी विवाद को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष फफक-फफक कर रो पड़ी। तो जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह को दस दिनों के भीतर मामले का कड़ाई से निपटारा कराकर अवगत कराने की बात कही। कहा कि जो पक्ष नहीं मानता है तो कानुनी कार्यवाही की जाय । जिलाधिकारी ने हर मामले में गहनता पूर्वक जांच कर तत्काल निपटारा करने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर एडीशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता, सीओ बांसडीह एस एन वैश्य, लेखपाल आशुतोष पाण्डेय, राजेश कुमार, संजय कुमार, ईश्वर दयाल यादव, कौशलेंद्र पाण्डेय, रमेश पाठक, नवीन खरवार, दयानंद गोस्वामी आदि मौजूद रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments