सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का तल्ख तेवर देख यहां गरजा बुल्डोजर
बलिया : सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के तल्ख तेवर अपनाने के बाद 100 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य व अस्पताल परिसर के चहारदिवारी सहित अन्य कार्यो में तेजी आ गई हैं। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम हर हाल में अस्पताल के एक ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करना चाह रहा हैं ताकि अस्पताल को यथाशिघ्र शुरू कराया जा सके।अस्पताल परिसर की साफ सफाई के लिए परिसर में पिछले 24 घंटे से जेसीबी गरज रही हैं।
उल्लेखनीय की शुक्रवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, सीएमओ डॉ जयंत कुमार, निर्माणाधीन अस्पताल के सीएमएस डॉ राजकुमार सिंह व उत्तरप्रदेश निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक एससी राय के साथ बैठक कर 100 बेड के सँयुक्त चिकित्सालय को एक सप्ताह में शुरू कराने को कहा था। जिसके बाद निर्माण निगम एक्सन मोड में दिख रहा हैं।
By Dhiraj Singh
No comments