ब्रेकिंग न्यूज़ : चाकू से गोदकर युवक की हत्या
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव के हरिजन बस्ती में शुक्रवार की दोपहर चाकू से गोदकर 32 वर्षीय संदीप राम उर्फ लड्डू पुत्र स्व वीर बहादुर की बदमाशों ने हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता स्व वीर बहादुर चिलकहर गाँव के पूर्व प्रधान थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय मौके पर दल बल के साथ पहुंच गए एवं ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।
By Dhiraj Singh
No comments