Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बी-पैक्स का हर कोई बन सकता है मेंबर



मनियर, बलिया। भारतीय जनता पार्टी सबके साथ चलती है इसलिए बी पैक्स में सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि झुग्गी झोपड़ी वाला, ठेला खोमचा वाला भी समिति का मेंबर बन सकता है। मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने तो हर समितियों को पांच पांच लाख रुपया दिया। 1 सितंबर से बी पैक्स की सदस्यता अभियान चल रही है उसमें आप सदस्य बने। उक्त बातें पीसीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ के चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी ने विगत सोमवार की देर शाम जवाहर साधन सहकारी समिति मनियर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि किसान आज भी इफको की खाद पर विश्वास करता है। कहा कि जो भी पैक्स के नए सदस्य बन रहे हैं उनमें अगर वह पहले से मेंबर है तो उनका पुराना शेयर भी इसमें जुड़ जाएगा ‌।उन्होंने कहा कि जब साधन सहकारी समितियां जीवंत हो रही है तो यह सुनकर  कामर्शियल बैंकों की परेशानियां बढ़ गई है। क्योंकि देश के 70% लोग किसान है जिनका जुड़ाव सीधे साधन सहकारी समितियों एवं जिला सहकारी बैंक से है। उन्होंने कहा कि जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो हर समिति को पांच-पांच लाख रुपया दिया ।कहा कि सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर ने माननीय मुख्यमंत्री जी से 10- 10 लाख रुपया सोसाइटियों को देने की बात कही तो हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इन सोसाइटियों को 25-25 लाख रुपया दूंगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक सहकारी बैंक होगा बलिया का इतिहास है उसे जो चुनौती मिलती है वह उसे स्वीकार करता है। स्वयंसेवकों एवं सचिवों को बी पैक्स के सदस्यता अभियान की जो जिम्मेदारी मिली है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। पीसीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ के उपाध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल ने कहा कि अब साधन सहकारी समितियों को अनेक योजनाएं मिलने जा रही है जिसमें पेट्रोल पंप ,बिजली बिलिंग, जन्म औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की हर सुख सुविधा इसके माध्यम से दी जाएगी ।बीपैक्स किसान समृद्धि का आधार है। जिला को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे ने कहा कि यदि सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हम पूरा कर लेते हैं तो यह हमारे लिए गौरव की बात होगी ।हमारा सीना ऊंचा हो जाएगा । कार्यक्रम का आयोजन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कोऑपरेटिव की महत्ता पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम को खड़ग तिवारी, देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामजी सिंह,पीसीएफ अधिकारी अजीत कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, हीरालाल राय, डॉ विजय प्रकाश गुप्ता ,सुरेंद्र पांडेय ,सहिद आदि लोगों ने संबोधित किया। कुछ किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर बेल्थरा रोड के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी ,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद ,राघव राम सिंह, राजेश सिंह, सुभाष शर्मा, विनय सिंह, कंचन सिंह सहित सचिव विजेंद्र सिंह, पवन कुमार सहित स्वयंसेवक गण मनीष कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, शिवम कुमार सिंह, हरिओम मिश्रा एवं किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास मिश्र एवं अध्यक्षता केदार नाथ वर्मा ने किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments