... और देखते ही देखते सरयू नदी में समा गए तीन पक्के मकान व माँ काली मंदिर
बलिया : सुरेमनपुर दियारांचल के गोपालनगर टाड़ी पर रविवार को भी कटान जारी रहा। रविवार की सुबह विनोद यादव, महावीर यादव, यशोदा नंद यादव का पक्का मकान के जद में आकर सरयू नदी में समा गया वहीं मुसाफिर यादव, धर्मराज यादव, खेलावन यादव सहित आधा दर्जन लोगों का पक्का मकान कटान के मुहाने पर है उक्त मकान कभी भी धराशाई होकर सरयू नदी में समा सकता है। वहीं रविवार को ही काली मंदिर सरयू नदी में समा गया। जो भी मकान सरयू में समाए है उनकों ग्रामीणों ने पहले ही खाली कर दिया था मौके पर मौजूद लेखपाल राजू यादव ने बताया की सरयू नदी के कटान में गोपालनगर टाड़ी के कुल 39 लोगों का पक्का मकान सरयू नदी में समाया है। वही 17 लोगों के मड़हे कटान के भेट चढ़ा है। अभी भी कटान बदस्तूर जारी है ।
By Dhiraj Singh
No comments