अधिशासी अधिकारी पर लगाया गम्भीर अनियमितता का आरोप, एक दर्जन सभासदों ने जिलाधिकारी से की जांच की मांग
चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार पर नगर पंचायत के एक दर्जन सभासदों द्वारा प्रशासक के कार्यकाल में विभिन्न विकास योजनाओं में की गई भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।
सभासदों का नेतृत्व कर रहे सभासद शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा। सभासदों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा बिना टेंडर के कंबल की खरीद की गई ,जो शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन न करते हुए महंगें कीमत पर कंबल की खरीद की गई है । अधिशासी अधिकारी द्वारा डस्टबिन खरीद ,इंडियामार्का हैंडपंप लगाने ,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के सुंदरीकरण ,कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल तथा स्ट्रीट लाइट का टेंडर फर्जी तरीके से किया गया और भुगतान भी कर दिया गया। जबकि नगर में कहीं भी इंडियामार्क का हैंडपंप नहीं लगा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सुंदरी कारण कार्य हुआ ही नहीं, कब्रिस्तान की बाउंड्री सपा शासन काल में ही बनी थी कोई नई बाउंड्री नहीं बनी तथा स्ट्रीट लाइट का भुगतान किया गया और नगर में कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई । सारे कार्य कागज पर किए गए। सभासदों का कहना है कि सरकारी धन की खुली लूट करने वाले अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध तमाम अनियमिताओं की जांच करते हुए इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए । सभासदों का कहना है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम सदस्य गण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments