जेएनसीयू में नवागत कृषि छात्रों को हर्बल वाटिका में स्थित औषधीय पौधों की दी गयी जानकारी
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालयके कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के निर्देश पर परिसर में अवस्थित हर्बल वाटिका में नवागत बीएससी कृषि प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया। हर्बल वाटिका में स्थित औषधीय पौधों की जानकारी एवं रखरखाव के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई । उद्यान विज्ञान में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में बताया गया। इस वाटिका में औषधीय पौधे जैसे काला धतूरा, सतावर, अश्वगंधा, श्याम तुलसी, काली मिर्च , गरम मसाला ,इलायची, रक्त चंदन, रुद्राक्ष ,अगस्त ,चीकू, अंजीर ,मौलश्री ,कत्था, छूईमुई इत्यादि अन्य औषधीय पौधों उपलब्ध हैं । जिनका उद्देश्य कृषि स्नातक छात्रों को भौतिक रुप से पौधों की पहचान एवम गुण दोष की जानकारी प्राप्त करना । मानव जीवन में इसका क्या उपयोग है ,औषधीय पौधों की महत्ता को जानना एवं आज के बदलते परिवेश में आयुर्वेद में औषधीय पौधों के महत्व को स्वयं जानना एवं आम जनमानस को जागृत करना है। बीएससी कृषि प्रथम वर्ष सत्र 2023 से 2027 के छात्रों द्वारा प्रायोगिक कार्य का प्रारंभ हुआ। इस मौके पर कृषि संकाय के सहायक प्रोफेसर डॉ विनीत शाही और डॉ लाल विजय सिंह द्वारा छात्रों को उचित मार्गदर्शन एव महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयीं।
By - Dhiraj Singh
No comments