सौहार्द पूर्ण वातावरण में निकला वाराफात का जुलूस
रेवती (बलिया) पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर नगर में बाराफात का जुलूस सौहार्द पूर्ण वातावरण में निकला। बड़ी मस्जिद से हाफिज अलाउद्दीन के नेतृत्व में जुलुस प्रारंभ हुआ। गुदरी बाजार दत्तहा तिराहे पर टोला तथा कोलेन पांडेय के जुलूस मिलाप के बाद एक साथ जुलूस प्रारंभ हुआ। बड़ी बाजार, थाना थाना,बस स्टैंड,सुपर मार्केट,बीज गोदाम, उत्तर टोला के रास्ते बिचलागढ़ ताजिया चबूतरा पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस में हाफिज अंसारी,कलाम खां, ईशु अंसारी, सभासद प्रतिनिधि साजिद अंसारी, खुर्शीद, लाला अंसारी,मु फारुक, नशरू आदि मौजूद रहे। शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद रही।
पुनीत केशरी
No comments