प्रतिमा विसर्जन करने गया युवक नहर में डूबा
लखनऊ। पीडीडीयू नगर जिला के अलीपुर थाना क्षेत्र के आलू मिल नई बस्ती स्थित नहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की देर रात एक युवक डूब गया। सूचना के बाद मौके पर सीओ अनिरुद्ध सिंह सहित पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं और युवक की तलाश की जा रही है।
पीडीडीयू नगर के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित विक्रम स्टैंड की प्रतिमा विसर्जन के लिए अलीपुर वार्ड नंबर 3 का निवासी महेंद्र उर्फ लंबू,35 वर्ष तीन लोगों के साथ नई बस्ती स्थित नहर में गया था। प्रतिमा विसर्जन के समय ही वह नहर में डूब गया जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है नारायणपुर से पंप कैनाल को भी बंद करा दिया गया है।
डेस्क
No comments