Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : नसीरपुर कलां के हर घर से लिया गया एक मुट्ठी चावल या एक चुटकी मिट्टी



*प्रधान अनिता सिंह ने सहयोगियों संग अभियान को दिया रूप


चितबड़ागांव बलिया : आजादी के अमृत महोत्सव में संचालित मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नसीरपुर कलां में शनिवार को गजब का जज्बा देखने को मिला। ग्राम प्रधान अनिता सिंह ने साथियों के साथ अभियान को वृहद रुप दिया और घर घर से एक मुट्ठी चावल या समंदर क चुटकी मिट्टी इकट्ठा किया। वीर शहीदों के सम्मान के लिए ग्राम वासियों का जज्बा भी काबिल-ए-तारीफ रहा।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत नसीरपुर कलां  में हर घर से एक मुट्ठी चावल या एक चुटकी मिट्टी (माटी) वृहद तौर पर समारोह पूर्वक घर घर से इकट्ठा की गई। ग्राम प्रधान सबके घर से चावल मिट्टी इकट्ठा स्वयं कर रही थी। आयोजन को लेकर समस्त सम्मानित ग्राम वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी की मंशा थी कि आजादी के अमृत काल में हम सभी अपने वीर शहीदों के सम्मान में इस अभियान से जुड़े हैं और इसे क्षितिज तक पहुंचाने को तैयार हैं। प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि प्रत्येक घर चावल या मिट्टी इकट्ठा करने के बाद हम इसे निर्धारित तिथि को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को सौंपेंगे जो शासन को भेजेंगे।  इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर कला के छात्र-छात्राएं एवं गुरू जन सहित प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह, ग्राम सचिव राम सहाय, बुथ अध्यक्ष चन्द्र भूषण सिंह, धनजीत तिवारी,बूथ प्रभारी शारदा नन्द सिंह, जयप्रकाश सिंह, रवीन्द्र  सिंह, जितेन्द्र सिंह (बिकास ), रोजगार सेवक रणबीर  कनौजिया, जयप्रकाश सिंह , अंकित शर्मा, हरेंद्र शर्मा सहित ग्रामसभा के सम्मानित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments