पंखा लगाते समय करंट लगने से अधेड़ की मौत
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के गांव अरईपुर में बृहस्पपतिवार दोपहर 50 वर्षीय सुवाष यादव की करंट लगने से मौत हो गई। वह बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगा रहा था। इसी दौरान उसको करंट लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अरईपुर गांव निवासी सुवाष यादव (50) पुत्र स्व०जयराम खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। वह बृहस्पतिवार दोपहर में खेत से काम करके घर लौटा था। आराम करने के लिए बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगा रहा था। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी विमला के अलावा एकलौता पुत्र पंकज को छोड़ा है। सुवाष की मौत से पत्नी व बच्चे का रोते-रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments