Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भव्य निकाला गया ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलुस, मौजूद रही विधायक केतकी सिंह




मनियर, बलिया। क्षेत्र के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजे-गाजे, घोड़ा, ऊंटों के साथ निकल कर पूरे बडा़ गांव का भ्रमण करते हुए देर रात महावीर मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। इसके पूर्व महावीर स्थान पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहित ने हनुमान जी का पूजन कराने के साथ झंडा बदलवाया। बड़ागांव अखाड़े के खिलाड़ियों को पगड़ी बांधने का रस्म भी किया गया। विधायक केतकी सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोरमा गुप्ता ने खिलाड़ियों को केसरिया पगड़ी बांधकर जुलूस में रवाना किया। जुलूस महावीर स्थान से निकलकर लगभग तीन किमी की यात्रा कर महावीर मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान बीच-बीच में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेलों से लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर किया। गदा, तलवार, भाला, लाठी आदि अस्त्र शस्त्रों से खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए।जुलूस में लोक विधा का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें पखावज, गोड़ऊ, डाफरा आदि शामिल रहा। भजन कीर्तन करते हुए कीर्तन मंडली भी साथ-साथ चल रही थी। जुलूस में शामिल विभिन्न देवी-देवताओं के साथ साथ चंद्रयान 3 की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। शिव बारात, भारत माता, कृष्ण, राम-लक्ष्मण आदि का प्रतिरूप बने कलाकार लोगों को आकर्षित कर रहे थे। वहीं मुखौटा लगाए बच्चे लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर रहे थे। रास्ते में छतों पर खड़ी महिलाएं जुलूस पर पुष्प वर्षा कर रही थीं। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर प्रशासन द्वारा जुलूस के काफी पहले कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।स्वयंसेवी संगठन व समाजसेवी कई स्थानों पर जुलूस में शामिल खिलाड़ियों व लोगों के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था किए थे। हिदू-मुसलमान सभी इसमें समान रूप से शरीक होते हैं।इस मौके राजेश सिंह,मनोरमा गुप्ता, दीपू सिंह ,सीतांशु गुप्ता ,प्रमोद सिंह ,गुड्डू गुप्ता, शिवजी गुप्ता ,मंटू वर्मा ,डॉ नारायण वर्मा , मेराज अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments