Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गौशाला के मजदूर से घूस लेने के आरोप में एकाउंटेंट गिरफ्त में,ब्लाक में मचा अफरातफरी

 


हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी के बघऊंच गौशाला के मजदूर का बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर विजलेंस टीम वाराणसी के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में आई टीम ने मंगलवार को छापामारी कर बेलहरी विकास खंड के लेखाकार को 10 हजार रुपए लेने के आरोप में  गिरफ्तार कर लिया।

 विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत बघऊंच में स्थित गो आश्रय स्थल पर काम करने वाले मजदूर नीरज साह का कुछ महीने का मजदुरी बकाया था। सूत्रों के मुताबिक इसी मामले में नीरज ने विजलेंस से संपर्क किया था और इसकी लिखित शिकायत की थी उसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी से बलिया पहुंची, उच्चाधिकारियों को बताने के बाद विजलेंस टीम सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पहुंची जहां लेखाकार बृजेश गुप्ता को 10 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई इतनी गुप्त रही की इसकी जानकारी ब्लाक कर्मचारियों को भी नहीं हुई। जबकि उसी हाल नुमा कमरे में तीन चार कर्मचारी मौजूद थे।जब विजलेंस टीम लेखाकार को पकड़ कर बाहर निकलने लगी तो ब्लाक के कर्मचारियों ने जबरदस्त विरोध किया। विजलेंस टीम को अपनी आईडी दिखाने के साथ ही इलाकाई पुलिस को बुलाना पड़ा। विजलेंस टीम निकाली और लेखाकार को लेकर हल्दी थाने पहुंची। कुछ समय रुकने के बाद लेखाकार को लेकर वाराणसी के लिए निकल गई। विजलेंस की कार्रवाई से क्षुब्ध ब्लाक कार्मियों ने थाने तक गये।इस पूरी घटना के समय प्रभारी खंड विकास अधिकारी शकील अहमद भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विजलेंस टीम लेखाकार को रिश्वत लेने के आरोप में ले गई है।गिरफ्तारी के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ था।इस घटना को लेकर क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चाएं व्याप्त है,इसे लोग ब्लाक के राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments