श्रद्धा भक्ति के साथ पूजे गये शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र में श्रढा भक्ति के साथ शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। मशीनरी पार्ट्स ,बाईक मरम्मत व आटो पार्ट्स की दुकानों, कुआंपीपर गांव स्थित इंडेन गैस गोदाम, नगर पंचायत कार्यालय, विद्युत केंद्र सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों में विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। जनरल व परचून की दुकानों पर माला व भगवान विश्वकर्मा की फोटो खरीदारी करने वालों की सुबह से भीड़ लगी रही। सायं को बस स्टैंड पर टाटा 407 यूनियन के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। रामायण व दो गोला सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बस स्टैंड का क्षेत्र भक्तिमय सा बना रहा।
पुनीत केशरी
No comments