विद्युत उपकेन्द्र बैरिया से संबद्ध देहात फीडर(दोकटी) की बिजली आपूर्ति आये दिन हो रही बाधित, ग्रामीण परेशान
बैरिया (बलिया): विद्युत उपकेन्द्र बैरिया से संबद्ध देहात फीडर(दोकटी) की बिजली आपूर्ति जर्जर तार की वजह से आये दिन बाधित होती रहती है जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बताया जाता है कि उपकेन्द्र से खीचे गये 11000 केवी के तार लगभग 45 साल से भी उपर हो गये है जो वर्तमान समय बिल्कुल ही जर्जर हो गये है जिस कारण आपूर्ति होते ही कहीं न कहीं टूटकर गिर जा रहे है नतीजतन उपकेन्द्र पर बिजली रहते हुये भी इस फीडर से जुडे उपभोक्ताओं को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है।बिजली के अभाव में इस भीषणा गर्मी में लोग बिलबिला जा रहे है।दिन तो दिन रात-रात भर बिजली गायब हो जा रही है जिस कारण घरों में छोटे-छोटे बच्चे भी चैन से नहीं रह पा रहे है।किसानी पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड ही रहा है साथ ही पढने वाले छात्रों को भी पढाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।अगर थोडी बहुत बिजली मिल भी रही है तो वोल्टेज इतना कम रह रहा है कि कोई भी काम ठीक से नहीं हो पा रहा है।आम जनमानस में यही प्रश्न है कि बुरी तरह से जर्जर हो चुके इस हाइटेंशन तारों के बदलवाने की जिम्मेवारी आखिर किसकी है?
लालगंज निवासी मुन्ना स्वर्णकार का कहना है की तारों की जर्जरता का आंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थोड़ी सी हवा भी ये तार सहन नहीं कर पाते है।यहीं नहीं अगर थोडी सी बरसात भी हो जाय तो इन तारों का टूटना तय हो जाता है और रात-रात भर बिजली गायब हो जाती है। बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
बी चौबे
No comments