स्वीप योजना के अंतर्गत जिले के सभी मतदाताओं को करें जागरूक
बलिया। अपर जिलाधिकारी (वित्त और राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद में भंडारित ई०वी०एम एवं वी० वी० पैट (VVPAT) की एफ०एल०सी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का कार्य चल रहा है।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के मतदाताओं को जागरुक किए जाने हेतु स्वीप(sweep) योजना के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को नोडल ऑफिसर स्वीप (sweep ) के रूप में नामित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल ऑफिसर (स्वीप), बलिया द्वारा 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरुक किए जाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाएंगे ।
By - Dhiraj Singh
No comments