राज ऋषी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र का अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
बलिया : राज ऋषी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को सुदृष्ट बाबा पीजी कॉलेज सुदृष्टपूरी रानीगंज के परिसर में अपर जिलाधिकारी बलिया वित्त एवं राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह व उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए दुरस्त शिक्षा एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला और इसके लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया कहा जो छात्र छात्राएं किन्ही कारणवश संस्थागत पढ़ाई नही कर सकते उनके लिए दुरस्त शिक्षा अत्यंत उपयोगी है।
प्राचार्य डॉ श्रीराम शर्मा ने कहा कि दुरस्त शिक्षा में नौकरी, पेशा, शिक्षा में काफी अंतराल के बाद भी प्रवेश प्राप्त कर सकते है उन्होंने बताया कि सुदृष्ट बाबा पीजी कॉलेज में दुरस्त शिक्षा स्नातक स्तर तक हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान (लोक प्रशासन), स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान आदि विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था है। अन्य सर्टिफिकेट कोर्स भी सम्मिलित हैं। इस अवसर पर समन्वयक डॉ राजीव कुमार श्रीवास्तव, सह समन्वयक डॉ अविनाश कुमार यादव के साथ साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
By Dhiraj Singh
No comments