गोली लगने से घायल महिला ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर, चार लोगों पर नामजद तहरीर
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर मौजा में खेत में खाद डाल रही फुलझड़ियां देवी को अनबुझ परिस्थिति में लगी गोली की घटना में घायल महिला के पुत्र योगेंद्र यादव निवासी हेमन्तपुर ने सोमवार को बैरिया थाने के तहरीर देकर दिनेश नट दलपतपुर, कलामुद्दीन निवासी पांडेयपुर, पीयूष सिंह व कन्हैया सिंह निवासी तालिबपुर थाना बैरिया के खिलाफ तहरीर देकर थाना प्रभारी से प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
योगेंद्र यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि प्रतिवर्ष पीयूष सिंह व कन्हैया सिंह शिकारियों को बुलवा कर निल गायों को मरवाते है। दो सितंबर को भी उक्त दोनों लोग नील गायों मारने के लिए भी दिनेश नट व कलामुद्दीन को बुलवाया था वही लोग खड़ा होकर नील गाय मरवा रहे थे। कलामुद्दीन व दिनेश फायरिंग कर रहे थे इन्ही में से किसी की बंदूक की गोली मेरे माता जी को लग गई और मेरी माता जी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें ईलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने मेरी माँ को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है जहाँ मेरी माँ जीवन मृत्यु से जूझ रही हैं। इस बाबत पूछने पर एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया मैं थाने से बाहर हु मुझे तहरीर मिलने की जानकारी नही है अगर तहरीर मिली होगी तो एफआईआर दर्ज करा कर उचित कार्यवाई की जाएगी।
By Dhiraj Singh
No comments