Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असलहा व चार पहिया वाहन के साथ बकरी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा




 मनियर, बलिया । मनियर पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर बकरी चोरी करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त की गयी 01 अदद स्कार्पियो बरामद की व  संमबन्धित धारा में मुकदमा पंजिकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज  दिया । अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिन अभियान के क्रम में मनियर पुलिस टीम के उ0नि0  दिनेश कुमार श्रीवास्तव व उ0नि0 दयाराम यादव को मुखबिरी से सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग में अभियुक्त परवेज अंसारी पुत्र खुर्शीद अंसारी निवासी सरवां थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष को खेजुरी मोड़ के पास से शनिवार की सुबह  समय करीब 03.20  बजे गिरफ्तार किया गया । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये  अभियुक्त के  कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर , 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 अदद सफेद स्कार्पियो तथा चोरी गयी 04 रस्शि बकरी बरामद किया गया । वही 

रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर स्कार्पियो का चालक भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पता पूछा गया तो बताया कि उसका नाम – मु0 आदिल पुत्र मकसूद अहमद निवासी मलिक टोला थाना कोतवाली जनपद मऊ है, जो बकरी चोरी की घटना में शामिल था । गिरफ्तार अभियुक्त को संमबधित धारा में चालान किया गया । गिरफ्तार करनेे वाली टीम में उ0नि0  दिनेश कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 दयाराम यादव ,हे0का0 ब्रजेश राय का0 संजय कुशवाहा, का0 महेन्द्र कुमार,का0अखिलेशयादव,हे0का0चा0 रजनीश सिंह आदि रहे ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments