कार्यकर्ता आपसी भेदभाव मिटाकर लोकसभा की तैयारी में जूट जाय : संग्राम सिंह यादव
रतसर (बलिया) चुनाव जितने के लिए बूथ मजबूत करना पड़ेगा,तभी जाकर हम लोग आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करा पाएंगे। उक्त बातें बुधवार को फेफना विधान सभा के सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थानीय नगर पंचायत स्थित एक निजी मैरिज हाल में सेक्टर एवं बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ता आपसी भेदभाव मिटाकर जी-जान से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। तभी जाकर देश-प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टचार और कानून का राज स्थापित हो पाएगा और समाज में दबे कुचले एवं वंचित समाज को हक मिल पाएगा। बताते चले कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी सेक्टर एवं बूथ कार्यकर्ताओं की विधान सभावार बैठक का आयोजन करा रही रही है । इसी क्रम में बुधवार को फेफना विधान सभा के स्थानीय नगर पंचायत स्थित एक मैरेज हाल में सेक्टर एवं बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया गया था जिसमें स्थानीय नगर पंचायत एवं बहादुरपुर कारी सेक्टर के सेक्टर प्रभारी एवं बूथ कार्यकर्ता मौजूद थे जब कि जनऊपुर एवं थुम्भा उत्तम सेक्टर की बैठक जनऊपुर अंबेडकर संस्थान पर आयोजित की गई थी। इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी रामजी गुप्ता, आंबेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव रामाशीष गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता,अखिलेश यादव,फैय्याज अहमद,प्रभु जी, छट्ठू राजभर, हरेन्द्र राजभर, प्रदीप गोंड, शिवजी गोंड, टुनटुन गुप्ता, फैजी अहमद,शिवशंकर राजभर सहित सेक्टर एवं बूथ प्रभारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments