भाजपा सरकार में हर वर्ग को मिल रहा योजनाओं का लाभ : बब्बन राजभर
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत में बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को बताया कि जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत नौ वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लक्ष्य आधारित कार्य किए हैं। जिससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश प्रत्येक क्षेत्रों में काम कर रही है। जिसमें प्रत्येक जनपद में मेडिकल कालेज के निर्माण,गरीब कल्याण,5 लाख तक की आयुष्मान योजना के तहत इलाज, फ्री राशन, किसान सम्मान निधि, जन कल्याण के लिए सड़क,सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश में आज मूल्य आधारित राजनीति के कारण राष्ट्र मजबूत हुआ है। इस अवसर पर प्रधान अंजनी राजभर,मुक्तेश्वर राजभर,संजय राजभर,भुवनेश्वर राजभर,योगेन्द्र राजभर,देवनाथ राजभर, जयप्रकाश दूबे, व्यास यादव, देवेन्द्र यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments