आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
रतसर (बलिया) आयुष्मान भवः अभियान के तहत रविवार को स्थानीय सीएचसी पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का गड़वार भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताई साथ ही सभी से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की।कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत मेले में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानें के साथ विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। बताया कि सभी विभागों के सहयोग से गांवों में सीएचओ, आंगनवाड़ी,आशा कार्यकर्ता के साथ ही आम जनमानस को भी प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनाने व विभिन्न बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों की ब्लड जांच व रोगियों का चेकअप किया जाएगा। इस अवसर पर डा० कादिर,साधुशरण यादव,आशुतोष सिंह,अनिल कुमार,अमित कुमार,विवेक सिंह,पूर्णमांसी राम,आशा देवी, प्रीति पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments