पिकअप की जद में आकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने गंवाई जान, बेटी घायल
लखनऊ। यूपी के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली प्राइमरी स्कूल के पास मंगलवार की दोपहर पिकअप की चपेट में आने से स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई। इस हादसे में उसकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घर से स्कूल परिसर में बने केंद्र पर जाते समय हादसा हुआ। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
ओबरा निवासी शकुंतला देवी (52) पत्नी स्व. रामराज वर्मा अपनी बेटी प्रेमा (25) के साथ मंगलवार की दोपहर में बिल्ली प्राइमरी स्कूल परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र पर ड्यूटी के लिए जा रही थीं। मां-बेटी स्कूटी पर सवार थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिल्ली प्राइमरी स्कूल के समीप अचानक अनियंत्रित स्कूटी सवार मां-बेटी ई-रिक्शा से टकराकर सड़क पर गिर गईं। पीछे से बाल पुष्टाहार लेकर आ रही पिकअप ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में मां-बेटी गंभीर रुप से घायल हुईं। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। लोगों की मदद से घायल मां-बेटी को परियाेजना अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने शकुंतला को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि प्रेमा का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आई है। बेहतर इलाज के लिए प्रेमा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डेस्क
No comments