संस्कृति व शिष्टाचार की जननी है हिंदी : कृष्णकांत पाठक
दुबहर : नेहरू युवा केंद्र बलिया के दिशा निर्देश में हिंदी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन क्षेत्र के शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्णकांत पाठक ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति ही नहीं बल्कि शिष्टाचार की भी जननी है। हिंदी के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से आज तक भारतीयता की संकल्पना के विकास में हिंदी अपनी महती भूमिका निभा रही है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा ० राजेश्वर कुमार ने कहा कि प्रेम से परिपूर्ण हिंदी भाषा विविधता में एकता को सिद्ध करती है।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से डॉ० चंडी प्रसाद पांडेय ,डॉ० धनंजय सिंह, डॉ० विवेक सिंह ,डॉ० रोहित सिंह, डॉ० हसीन अहमद आदि लोग रहे। संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ० रजनीकांत तिवारी ने किया।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments