Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम से पूजे गए आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा



रतसर (बलिया) आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती रविवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। दर्जनों स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर आदि शिल्पी की पूजा की गई। काष्ठकर्मी,लौहकर्मी जनों के साथ ही अभियांत्रिकी प्रतिष्ठानों में भी लोगों ने विधि-विधान से बाबा विश्वकर्मा की पूजा की। विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर स्थानीय नगर पंचायत समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखी। जगह-जगह लौह कर्मियों और काष्ठकर्मी जनों ने सुबह से अपने- अपने प्रतिष्ठानों को सजाया था। दोपहर बाद बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करके पूजन-अर्चन किया। अपने- अपने मशीनों की विधि-विधान से पूजा की। हवन-पूजन के साथ समापन हुआ। वहीं स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर अवर अभियन्ता सुरेन्द्र गुप्ता के तत्वाधान में विधि-विधान से आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन हुआ। एसएसओ राजेश यादव ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। इस मौके पर जिशान खान, रामनारायन,बच्चा लाल,अरविन्द, सुमित,विवेक कुमार,राघवेन्द्र, धर्मेन्द्र,अवधेश, कृष्णानन्द,हृदयानंद आदि मोजूद रहे ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments