Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिशन इंद्रधनुष में एक भी बच्चा टीकाकरण से न हो वंचित : अनिल कुमार


रतसर (बलिया) जिले में सोमवार से दूसरे चरण के सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से छूटे पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को खुराक से आच्छादित किया जाएगा। स्थानीय उच्च बालिका विद्यालय पर अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर के निर्देशन में सोमवार को बीसीपीएम अनिल कुमार ने फीता काटकर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में छूटे हुए पांच वर्ष आयु तक के बच्चों व लक्षित गर्भवती महिलाओं को आवश्यक खुराकों से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जाएगा। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाए,इसका भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर तक चलने वाले अभियान में ब्लाक द्वारा लक्षित 600 बच्चों एवं 200 गर्भवती महिलाओं को रखा गया है।नियमित टीकाकरण के इन विशेष सत्रों का उद्देश्य टीकाकरण से वंचित बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जाना है। यह टीके बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर जीवन स्वस्थ्य और बेहतर बनाते है। टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी आवश्यक टीके सभी सरकारी अस्पतालों और टीकाकरण सत्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। टीकाकरण के लिए बच्चें का टीकाकरण कार्ड साथ लेकर जरूर जाएं। अगर बच्चे को टीकाकरण के बाद बुखार आए तो घबराएं नही, एएनएम की सलाह के अनुसार बच्चे की देखभाल करें। इस अवसर पर एएनएम सुचेता शर्मा, आशा संगिनी ममता सिंह,आशा शशि सिंह एवं फार्मासिस्ट जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments